हापुड नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वैशाली कॉलोनी निवासी गजेंद्र सिरोही के खाते से साइबर ठगों ने यूपीआई व फोन पे के माध्यम से 1.65 लाख रुपये निकाल लिए। साइबर क्राइम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों में जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ रही है, वैसे- वैसे साइबर जालसाज भी ठगी के रोज नए तरीके अपना रहे हैं। बात चाहे सोशल मीडिया की हो या शॉपिंग की हो या कोई ओर, आपको हर तरफ ठग मिल जाएंगे। आज के दौर में साइबर ठगों ने अपने पैर पसार लिए है।
साइबर अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। साइबर ठग नए नए तरीके से ठगी कर रहे है। गजेंद्र सिरोही ने बताया कि उनका एचडीएफसी बैंक में खाता है। कुछ दिन पहले उनके क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने 1,12666 रुपये निकाल लिए थे। इसके बाद 20 अप्रैल को यूपीआई के माध्यम से पांच हजार व पांच अप्रैल और बीस अप्रैल 48,038 रुपये निकाल लिए थे।
खाते से इन रुपये निकलने की भी उन्हें कोई जानकारी नहीं हुई थी। अब जानकारी मिलने पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि व्यक्ति की तहरीर पर साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।