हापुड़ जिले में साइबर अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन यह अपराध सामने आ रहे है। किसी न किसी तरह साइबर अपराधी लोगों को अपनी बातों में फसाकर उनके खातों से धनराशि निकल रहे है इस तरह का मामला सामने आया है। थाना कोतवाली हापुड़ नगर व थाना देहात क्षेत्र के रहने वाले दो लोगों के खातों से साइबर ठगों ने 1.12 लाख रुपये उड़ाए, जिसमे साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उसके खाते से 18999.38 रुपये निकल लिए, जबकि एक महिला के खाते से 93479 रुपये उड़ा लिए।
थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी निवासी अनुराधा शर्मा ने बताया कि उसके निजी खाते से साइबर ठगों ने पहली ट्रांजेक्शन में 63543 रुपये और दूसरी में 29936 रुपये यानि कुल 93479 रुपये उड़ा लिए। दूसरी तरफ थाना कोतवाली हापुड़ नगर के मोहल्ला मोती कॉलोनी निवासी अतुल कुमार जैन ने – बताया कि तीन अक्टूबर को उसके पास एक कॉल आई। इसमें एक व्यक्ति ने अपने आप को एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताते हुए उसके क्रेडिट कार्ड पर सेवा डीएक्टीवेट कराने के लिए 1899 रुपये का बोनस रिफंड हो जाने की बातों में उलझा फंसाकर उसके कार्ड का नंबर पूछ लिया।
इसके बाद उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया तो उस व्यक्ति ने ओटीपी पूछा। फिर उसके कार्ड से 18999 रुपये कटने का संदेश आया। उसके बाद एक के बाद एक तीन लोगों ने अन्य नंबरों से व्हाटसएप कॉल से बातें कर उससे रुपये गलत कटने की बात कही। उसे रुपये वापस भेजने के लिए एक ओर ओटीपी भेजा गया और उसे बताने का अनुरोध किया गया। लेकिन वह उनकी मंशा को जान चुका था। सीओ सदर स्तुति सिंह ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।