हापुड़ में साइबर ठगों के द्वारा गांव नूरपुर निवासी एक युवक के नाम का खाता दो बैंकों में खोलकर उससे करोड़ों रुपये का लेनदेन के फर्जीवाड़ा का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस उसके पास तक पहुंची तो उसे खातों के बारे में जानकारी हुई। जिसे सुन वह हैरान हो गया, पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रही है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी पदम सिंह ने बताया कि उनके भाई नरेश कुमार ने अपना कोई भी खाता महेंद्रा कोटक बैंक दिल्ली शाखा में नहीं खुलवाया था। 30 अप्रैल की शाम को तेलंगाना पुलिस ने उनसे संपर्क किया। तो उसे खातों के बारे में जानकारी हुई।
पुलिस ने बताया कि उनके भाई नरेश कुमार के बैंक में दो खाते सूर्य इंटरप्राइजेज के नाम से नौ फरवरी 2024 को खोले गए हैं। इसी प्रकार के दो खाते एचडीएफसी बैंक में हैं तथा 26 फरवरी 2024 को सेक्टर 18 नोएडा में खोले गए, जिसमे करोड़ों का लेनदेन किया गया है। सीओ वरुण कुमार मिश्रा क कहना है कि कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज क लिया गया है। मामले की जांच कर रही है।