हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र के गांव ददायरा निवासी व्यक्ति से तीन साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी कर ली। तीन ठगों ने इस घटना को अंजाम दिया। ठगों ने पीड़ित को फंसाकर अलग अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कराए। एसपी के आदेश पर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हापुड़ में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मोबाइल फोन पर कॉल करने के दौरान भी लोगों को साइबर ठगी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। फिर भी लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। आप और हम में से कई लोग साइबर फ्रॉड के मामलों को लेकर सतर्कता भी रखते होंगे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरे की बातों पर बहुत जल्दी विश्वास कर जाते हैं या ये कहे कि वो हर चीज को सही मानने लगते हैं। कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो ज्यादा से ज्यादा पैसा बनाने के चक्कर में लाखों रुपए गंवा देते हैं और साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम ददायरा निवासी मंजीत चौधरी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पिछले साल कई बार उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई थी। तीन अलग-अलग व्यक्ति बात करते थे। जिन्होंने अपना नाम समीर चौधरी, निर्देश त्यागी व सलीम बताया था। आरोपियों ने पीड़ित को बताया कि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी चलाते हैं। पैसा इंवेस्ट करने पर अच्छा लाभ देंगे।
समीर चौधरी व निर्देश त्यागी की बातों में वह आ गया और अलग अलग खातो में 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने अपने लाभ और मूलधन को वापस मांग तो आरोपी बार बार टाल मटोल करते रहे। बाद में पता चला कि समीर चौधरी, निर्देश त्यागी व सलीम ने ट्रेडिंग के नाम पर प्रलोभन देकर उसके साथ ऑनलाइन साइबर ठगी कर ली है। यह हापुड़ में पहला मामला नहीं है, बल्कि ट्रेनिंग कराने के नाम पर पहले भी करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया गया है।
एसपी के आदेश पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।