हापुड़। साइबर क्राइम अब नए-नए रूप ले चुका है और रोज हजारों लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। लोग कभी बैंक या पेटीएम से कॉल आने के नाम पर ठगे जा रहे हैं, तो कभी आकर्षक ऑफर के लालच में ठग लिए जाते हैं। अब लोग ठगी से सावधान होने लगे हैं, तो साइबर ठगों ने भी नए तरीके निकाल लिए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमे दो अलग- अलग मामलों में साइबर ठगों ने दो लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। दोनों मामलों में साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मोहल्ला निवासी राजसिंह ने बताया कि पांच जून को साइबर ठगों ने उनसे पीएनबी का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए संपर्क किया। इसके बाद वह ठगों के झांसे में आ गए। जिसके बाद साइबर ठगों ने चार बार में उनके खाते से के नाम पर उसके साथ 2.28 लाख रुपये निकाल लिए। उन्होंने इसकी सूचना थाना साइबर क्राइम पर भी की थी।
उधर, एक अन्य मामले में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी निशांक अग्रवाल ने बताया कि 30 सितंबर व एक नवंबर को ऑनलाइन फ्रॉड कर साइबर अपराधियों ने उनसे 2.99 लाख रुपये की ठगी कर ली। जबकि उन्होंने किसी लिंक या किसी नंबर से बात नहीं की थी। दस अक्तूबर को उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई थी। इसके अलावा कोतवाली में भी उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर उन्हें कोतवाली बुलाया गया था।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मोबाइल नंबर के आधार आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी का खुलासा कर दिया जाएगा।