हापुड़/ पिलखुवा साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के बैंक खातों को खाली कर रहे हैं। शहर से सटे गांव खेड़ा निवासी निजी कंपनी प्रबंधक मुनीष के व्हाट्सएप पर आए लिंक को टच करते ही बैंक खाता से शातिर साइबर ठगों ने 3.20 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू की है।
खेड़ा गांव निवासी मुनीष ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में प्रबंधक हैं। जून माह में उसके मोबाइल व्हाट्सएप पर एक लिंक आया, जिसे टच करते उससे मैसेज प्राप्त हुआ। इसके बाद उसे बैंक खाते से रुपये गायब होने का पता चला। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाना हापुड़ के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में की। इसके कुछ माह बाद तीन लाख रुपये उसके बैंक खाता में वापस आ गए।
पिलखुवा सीआ अनीता चौहान- ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर शातिर ठगों की तलाश की जा रही है, जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।