हापुड़ में साइबर ठग आजकल नए-नए तरीके अपना कर भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के गांव बदनौली निवासी दीपू सैनी से उसके पिता का परिचित बताकर साइबर ठग ने 55 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव निवासी दीपू ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-50 स्थित आइसीआइसीआई बैंक में उसका खाता है। सात दिसंबर 2023 को उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह उसके पिता का दोस्त है। ठग ने उसके परिवार के सदस्यों के बारे में हाल चाल लिए। जिससे वह झांसे में आ गया फिर उसने बताया कि गलती से उसने 55 रुपये उसके बैंक खाते में डाल दिए है। उसने रुपये ट्रांसफर किए जाने का फर्जी मैसेज भी भेजा।
उसके झांसे में आकर पीड़ित ने पहले 55 हजार रुपये उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। मामले की पूरी जानकारी करने पर उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। जिसके बाद पीड़ित ने मामले में पुलिस से शिकायत की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर साइबर टीम द्वारा जांच कराई जा रही है। लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन साइबर ठगी करने वाले आए दिन नए-नए तरीके अपना कर लोगो को अपना शिकार बना रहे है।