हापुड़ में साइबर ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर एक महिला के बेटे की गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी का प्रयास किया। आनन- फानन में परिजन बच्चे को देखने उसके स्कूल तक पहुंच गए। बाद में मामला फर्जी पाये जाने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।
साइबर ठग लोगों को नई-नई जुगत लगाते रहते हैं। किसी न किसी तरीके से साइबर ठग ठगी करने में सफल हो जाते हैं। ऐसे में हमें सावधान रहने की जरुरत है। अब साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है। साइबर ठगों ने बेटे की गिरफ्तारी का डर दिखाकर महिला से ठगी का प्रयास किया।
स्वर्ग आश्रम रोड स्थित केशवनगर कॉलोनी निवासी गीता मंगलवार को घर में काम कर रही थीं। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। साइबर ठगों ने उनके इकलौते बेटे को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार होने की बात कही। वहीं, छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपये गूगल पे करने के लिए कहा। कॉल करने वाला व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था और फोन न काटने की धमकी दे रहा था। यह सुनकर महिला के होश उड़ गए।
महिला का पुत्र 16 साल का है और वह मोदीनगर रोड स्थित स्कूल में पढ़ता है। उसने इस संबंध में अपने पति सुभाष यादव से बात करते हुए उनसे ही खाते में रुपये डलवाने के लिए कहा। इसके बाद महिला ने फोन काटकर पूरा मामला पति को बताया। महिला का रो-रोकर बुरा हाल था। घबराए परिजन बच्चे को देखने के लिए स्कूल तक पहुंच गए। वहां बच्चे को सकुशल देखकर उनकी जान में जान आई। हालांकि परिजनों ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि इस प्रकार के कॉल साइबर ठगों द्वारा किए जा रहे हैं। लोगों को ऐसे झूठे कॉल से सचेत रहना चाहिए।