जनपद हापुड़ में धौलाना के मसूरी-गुलावठी रोड पर ग्राम समाज की एक एकड़ भूमि चिन्हित हुई है, जिस पर पुलिस का साइबर थाना बनेगा। डीएम ने भी स्थल का निरीक्षण कर लिया है। साइबर क्राइम से जुड़े मामलों का तेजी से निस्तारण होगा। थाने में इंस्पेक्टर समेत करीब 30 पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी।
जनपद सहित आसपास के जिलों में तेजी से साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। लूट, हत्या, चोरी, डकैती से कहीं अधिक इन दिनों साइबर अपराध हो रहे हैं। फोन कॉल, ओटीपी, पिन की जानकारी कर साइबर अपराधी बड़ी सहजता से बैंक खातों को खाली कर रहे हैं। ऑनलाइन खरीदारी से लेकर फोन पर रिश्तेदार बनकर ठगी हो रही है।
इनमें सबसे अधिक ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालकर ब्लैकमेलिंग करने सहित अन्य तरह के अपराध होेते हैं। इस अपराध के शिकार लोग थानों में एफआईआर जरूर करते हैं, लेकिन बहुत कम को ही खोया पैसा वापस मिल जाता है। ऐसे अपराधियों तक पहुंचना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इसीलिए साइबर थाने की कवायद शुरू की गई है।
शासन ने बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए हर जिले में साइबर थाना बनाने का आदेश दिया था। इसी क्रम में धौलाना के गुलावठी-मसूरी रोड पर ग्राम समाज की भूमि को चिन्हित किया गया है। डीएम प्रेरणा शर्मा ने भूमि का भौतिक सत्यापन कर लिया है। जिसके बाद तहसील प्रशासन जल्द ही भूमि को पुलिस विभाग के सुपुर्द करेगा।
साइबर थाना बनने से इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगेगा। थाने में इंस्पेक्टर, 6 सब इंस्पेक्टर, 15 हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल समेत 30 पुलिस कर्मियों का स्टाफ रहेगा। जो इस तरह के मामलों पर नजर रख, उनका निस्तारण कराएंगे।
एसपी अभिषेक वर्मा- ने बताया की धौलाना में साइबर थाने के लिए एक एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही साइबर थाने का निर्माण होगा। इससे जिले के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।