हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी को साइबर अपराधियों ने बड़ा झटका दे दिया। अज्ञात साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से कुल 11.48 लाख रुपये निकाल लिए, जबकि पीड़ित ने ऐसा कोई लेनदेन नहीं किया था। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला शुक्लान निवासी मनीष कुमार गोयल के एचडीएफसी बैंक खाते से यह रकम दो दिनों में कुल पांच बार में निकाली गई। घटना की शुरुआत 9 जुलाई को हुई, जब तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनके खाते से 2.68 लाख, 63 हजार और 17 हजार रुपये निकाले गए। दो दिन बाद, 11 जुलाई को दो और ट्रांजेक्शन के जरिए 5 लाख और 3 लाख रुपये उड़ा लिए गए।
कॉल से हुआ खुलासा
मनीष को तब शक हुआ जब उन्हें दो अलग-अलग फोन कॉल्स आए, जिनमें 5 लाख और 3 लाख रुपये के चेक क्लियरेंस के बारे में पूछा गया। जब उन्होंने इन लेनदेन से इनकार किया, तब जाकर उन्होंने बैंक खाता चेक किया और ठगी का पूरा पता चला।
साइबर हेल्पलाइन पर की शिकायत
घटना के तुरंत बाद मनीष ने बैंक अधिकारियों और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। बैंक ने पुष्टि की कि यह साइबर फ्रॉड का मामला है।
साइबर थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस डिजिटल साक्ष्य जुटाकर जांच को आगे बढ़ा रही है।
SEO फ्रेंडली हेडलाइन सुझाव:
- हापुड़ में व्यापारी से 11.48 लाख की साइबर ठगी, खाते से उड़ाए पैसे, जांच जारी
- पांच बार में उड़ाए 11.48 लाख रुपये, हापुड़ के व्यापारी को बना लिया शिकार