जनपद हापुड़ में साइबर अपराधी आए दिन नए नए तरीके से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। अब बीमारी का पर्चा लगवाने के नाम पर पीड़ित के खाते से 1.89 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों से आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है। डिजिटल दुनिया के इस दौर में बदलते समय के साथ ठगी के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। एक ओर देश में डिजिटल तरीके से लेन-देन बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ डिजिटल फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे है ऐसे ही एक मामला प्रभा विहार कालोनी स्वर्ग आश्रम रोड निवासी नीरज कुमार ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीड़ित ने ऑनलाइन अपनी बीमारी के लिए पर्चा लगवाने की लिए कॉल की थी।
एक व्यक्ति ने फोन उठाया और बोला की अपनी डिटेल दे दो। पीड़ित ने अपना नाम, उम्र, पता आदि बता दिया। आरोपी ने एक लिंक दूसरे नम्बर से सेंड कर दस रुपये डालने के लिए कहा। पीड़ित ने लिंक पर दस रुपये डाल दिए। इसके बाद उसके दो बैंक खातों से कई बार में 100089 रुपये निकाल लिए। पैसे निकले पर उसके ठगी की जानकारी हो सकी। पीड़ित के खाते से 1.89 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम तथा ऑनलाइन साइबर पोर्टल 1930 पर भी कॉल कर शिकायत की गई।