हापुड़। थाना हापुड़ देहात की साइबर सेल टीम ने एक पीड़ित से ऑनलाइन ठगी के 1 लाख 22 हज़ार रुपय वापस कराए हैं। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ओटीपी के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा गूगल-पे से धोखाधड़ी कर धनराशि स्थानांतरित कर ली गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शत प्रतिशत धनराशि वापस कराने के साथ ही थाना पुलिस ने अन्य लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए प्रेरित किया है।
थाना हापुड़ देहात साइबर सेल टीम के उपनिरिक्षक सचिन कुमार ने बताया है पीड़ित अमरजीत पुत्र हरिकेश निवासी ग्राम ददायरा थाना हापुड देहात जनपद हापुड़ द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। साइबर क्राइम पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के बैंक खाते से ट्रांसफर हुए रुपयों का विवरण प्राप्त किया।
इसके बाद पीड़ित के बैंक खाते के डेबिट फ्रीज कराते हुए धनराशि को संरक्षित किया। अग्रिम कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 1 लाख 22 हज़ार रुपये की शत-प्रतिशत धनराशि पीड़ित के बैंक खाते में वापस करा दी है।
थाना हापुड़ देहात साइबर सेल टीम के उपनिरिक्षक सचिन कुमार ने लोगों सचेत किया है कि वह ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्राड, धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर पोर्टल, 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।