जनपद हापुड़ के सिंभावली में हरोड़ा मोड ओवर ब्रिज के नीचे पुलिस चौकी के गेट पर ऑटो में सवार दो शातिर महिलाएं सराफ के बैग से लाखों रुपये के गहने चोरी कर फरार हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव बक्सर निवासी सराफा व्यापारी रामौतार के बेटे सोनू ने थाने में तहरीर दी है। जिसका कहना है कि बृहस्पतिवार को वह अपनी माता राजबाला के साथ हापुड़ के सराफा बाजार से सोने-चांदी के गहने खरीदने के लिए गया था। गहने खरीदने के बाद उन्हें एक बैग में रखकर वह और उसकी मां ऑटो से बक्सर लौट रहे थे। कुचेसर रोड चौपाला से ऑटो में दो महिलाएं भी सवार हुईं। ऑटो जैसे ही हरोडा मोड ओवर ब्रिज पुलिस चौकी के पास रुका, इसी बीच दोनों महिलाएं उसके बैग से गहने चोरी करके उतर गईं।
वहीं ऑटो से उतर कर उसने अपने बैग की जांच की तो बैग कटा हुआ देख उसके होश उड़ गए। बैग से गहने गायब मिले। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने महिलाओं की तलाश शुरू करते हुए बाजार में संचालित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। लेकिन पुलिस चौकी पर लगा सीसीटीवी कैमरा बंद मिला।
वही इस घटना को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब पुलिस चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे ही बंद पड़े हैं, तो फिर अराजक तत्वों पर नजर कैसे रखी जा सकती है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मामले की जानकारी नही है। यदि तहरीर दी गई है, तो मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।