हापुड़ में गढ़ रोड सीएचसी में लगी सीटी स्कैन मशीन दो दिन चलकर फिर खराब हो गई। ऐसे में मरीजों को मायूस लौटना पड़ा। अल्ट्रासाउंड पर भी 30 से अधिक दिन की वेटिंग चल रही है। ऐसे में मरीजों को निजी केंद्रों का सहारा लेना पड़ा। जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ा। उधर, ओपीडी में चिकित्सकों की कमी रही, जिस कारण प्रशिक्षुओं से परामर्श दिलाया गया।
हापुड़ सीएचसी में सोमवार को 1800 से अधिक वेटिंग रही। पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी और दवा का उंटर तक लंबी लंबी कतार लगी रहीं। सीटी स्कैन के लिए भी 70 से अधिक मरीज वेटिंग में लगे थे, कुछ पर्चे पुराने भी थे। लेकिन मशीन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। दो दिन पहले ही मशीन ठीक हुई थी। ऐसे में सीटी स्कैन नहीं होने के कारण 100 से अधिक मरीजों को मायूस लौटना पड़ा।
अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी व्यवस्था खराब रही। यहां, मरीजों को एक महीने बाद की तिथि दी जा रही थी। जिला अस्पताल में भी वेटिंग की तिथि लंबी रही। ओपीडी में चिकित्सकों की कमी के कारण दूर दराज से आने वाले मरीज प्रशिक्षुओं से ही उपचार लेकर वापस लौट गए। रक्त जांच, मधुमेह, रक्तचाप की जांच के लिए भी काउंटरों पर लंबी कतारें लगी रहीं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण मरीजों को परेशानी हुई। संबंधित कंपनी को बता दिया गया है, जल्द ही मशीन को ठीक करा दिया जाएगा। मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।