जनपद हापुड़ में गढ़ रोड सीएचसी में लाइन में फाल्ट से इन मशीनों के कंट्रोलर में आग लग गई। जिससे सीएचसी में लगी अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन मशीन बुधवार को ठप हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के पास सिर्फ एक सीटी स्कैन और एक ही अल्ट्रासाउंड मशीन है। छह दिन तक अल्ट्रासाउंड सेवा ठप पड़ी रही थी। मंगलवार को यह चालू हुई थी, ऐसे में वेटिंग में लगे मरीजों को सुविधा दी जा रही थी। लेकिन बुधवार सुबह करीब 9 बजे जैसे ही मशीनों को चालू किया गया। तभी कंट्रोलर में आग लग गई। किसी तरह कर्मचारियों ने कंट्रोलर को बंद किया। ऐसे में सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड मशीनें भी ठप हो गई।
सुबह से ही इन चैंबरों के बाहर मरीजों की भीड़ लग गई। लेकिन मशीन खराब हो जाने की सूचना पर उन्हें मायूस लौटना पड़ा। उधर, ओपीडी सेवा के दौरान भी सप्लाई आती जाती रही, जिस कारण चिकित्सकों को गर्मी, उमस से परेशान होना पड़ा।
अंधेरा होने के कारण ओपीडी में भी मरीजों ने परेशानी झेली। अस्पताल के आधे परिसर में अंधेरा छाया रहा। टेक्नीशियन को बुलाया गया है, बृहस्पतिवार को भी मशीनें चालू होना मुश्किल है। ऐसे में मरीजों को मायूस लौटना पड़ रहा है।
हापुड़ सीएचसी अधीक्षक डॉ.दिनेश खत्री- ने बताया की अल्ट्रासाउंड और सीटी स्केन मशीन के कंट्रोल में फाल्ट हुआ है। जिस कारण मरीजों को परेशानी हो रही है। टेक्नीशियन को बुलाया गया है, जल्द ही मशीनों को चालू कराया जाएगा। जिसके बाद सेवाएं जल्द शुरू हो जायेगी।