हापुड़/सिंभावली में बुधवार को सिंभावली और ब्रजनाथपुर चीनी मिल के नए पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया। सिंभावली मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएन मिश्रा ने सर्वप्रथम कांटे की पूजा की। उन्होंने मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे नयाबांस निवासी किसान महेश को माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं, ट्रक ट्राइवरों को भी सम्मानित किया गया।
दूसरे कांटे पर मुख्य महाप्रबंधक करन सिंह ने पूजा की और टोडरपुर निवासी किसान तशरीफ खान को सम्मानित किया। तीसरे कांटे पर गन्ना समिति चेयरमैन जितेंद्रपाल सिंह, गन्ना महाप्रंधक विश्वासराज सिंह ने गांव अनूपपुर डिबाई निवासी किसान सरवरी को सम्मानित किया। ब्रजनाथपुर चीनी मिल में सबसे पहले गन्ना लाने वाले तीन किसानों को सम्मानित किया गया।
गन्ना समिति धौलाना के चेयरमैन उपेंद्र राणा, वाइस चेयरमैन संजय कुमार, सचिव हापुड़ मनोज कुमार और प्रबंध तंत्र ने चैन में गन्न डालकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस दौरान किसान वकील, जीत सिंह, नत्थु सबसे पहले गन्ना लेकर मिल पहुंचे, जिन्हें सम्मानित किया गया।