हापुड़ में श्रावण मास के पांचवें सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शिवालयों में बोल बम का उद्घोष गूंजा। भारी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव को जल चढ़ाया और पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की।
सावन माह में जलाभिषेक करने से विशेष पुण्य मिलता है। सावन माह के पांचवें सोमवार को मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भरी भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने परिवार के लिए सुख समृद्धि मांगी। श्रद्धालुओं ने बताया कि सावन के सभी सोमवार में व्रत रखने और जलाभिषेक करने से परिवार को सुख और शांति मिलती है।
शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटी है। भक्त एक के बाद एक कर दर्शन कर रहे है। सोमवार को सबली स्थित प्राचीन महादेव मंदिर, छपकौली स्थित प्राचीन शिव मंदिर सहित सभी शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्त हाथ में जल और दूध लेकर शिवालयों की तरफ चल पड़े और भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया।
इसके अलावा नगर के चंडी रोड स्थित चंडी मंदिर, बुलंदशहर रोड स्थित मंशा देवी मंदिर तथा दिल्ली रोड स्थित भैरो मंदिर में भी भक्तों की भीड़ रही। इस दौरान शिवालय हर-हर महादेव के उदघोष से गूंजते रहे। सावन में मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस मंदिरों के बाहर मौजूद रही।