हापुड़। महाशिवरात्रि पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
सबली गांव स्थित सबली महादेव मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। श्रद्धालु नंगे पैर हाथों में दूध और जल लेकर पहुंचे। भगवान शिव के प्रिय बेलपत्र, अक्षत, रोली, चंदन, फूल आदि से विधि विधान से पूजा की। भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
दूध, दही, घी, शहद, बुरा का पंचामृत बनाकर चढ़ाया। भक्तों ने परिवार की सुख शांति की प्रार्थना की। उधर, भक्तों की भीड़ को देखते हुए सबली स्थित प्राचीन शिव मंदिर, देहपा स्थित प्राचीन शिव मंदिर, छपकोली स्थित सिद्ध पीठ शिव मंदिर, चंडी मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में पुलिसबल तैनात रहा।