हापुड़ शहर में पहले नवरात्र पर बाजारों में आम दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही। खासकर वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सराफा बाजार के अलावा अन्य दुकानों पर भी भीड़ रही। पहले नवरात्र पर बाजार में करीब 15 करोड़ के कारोबार का आंकलन किया गया है।
नवरात्र में खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है। लोगों ने वाहन, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान खरीदने के लिए पहले से ही बुकिंग करा रखी थी। बाजारों में रविवार होने के बाद भी कुछ बाजारों में भीड़ दिखाई दी, जबकि कुछ बाजारों में सन्नाटा ही पसरा रहा। सुबह से ही खरीदारी शुरू होने से बाजार गुलजार रहे। श्रद्धालुओं ने अपने बजट के हिसाब से पहले नवरात्र पर घरों के लिए नया सामान खरीदा। आज से बाजारों में ज्यादा भीड़ उमड़ेगी।
कपड़ा व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद गर्ग ने कहा कि श्राद्ध के कारण बाजार में मंदी चल रही थी। नवरात्रों में बाजार में चहल पहल बढ़ेगी और व्यापार में भी इजाफा होगा। रविवार होने के कारण आज कोई खास बिक्री नहीं हुई। आम दिनों में शहर में करीब 20 लाख प्रतिदिन कपड़े का व्यापार होता है जो अब 30 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है।