हापुड़। जिले में रविवार को आयोजित जन आरोग्य मेलों में वायरल बुखार और डायरिया के मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। बारिश के चलते बढ़ी बीमारियों के बीच 19 केंद्रों पर 1900 से अधिक लोगों का उपचार किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए भी संदिग्ध मरीजों के नमूने एकत्र किए।
350 से अधिक मरीज पेट की समस्याओं से ग्रस्त
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि बरसात और अस्वच्छ खानपान के कारण पेट संबंधी बीमारियों में वृद्धि हुई है। आरोग्य मेलों में 350 से अधिक मरीज पेट की समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें से अधिकतर ने बाहर का व फास्ट फूड खाने की बात कबूली।
वायरल बुखार और खांसी-जुकाम के मामले बढ़े
वायरल संक्रमण के मामलों में भी तेजी देखी गई। 200 से अधिक मरीज खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत लेकर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग ने विशेष सतर्कता बरतते हुए डेंगू और मलेरिया के लिए जांच नमूने जुटाए हैं।
गर्भवती महिलाएं और बच्चों की नियमित जांच
शिविरों में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं नियमित जांच के लिए पहुंचीं। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी बाल रोग विशेषज्ञों से परामर्श लेने की अपील की गई।
छाती दर्द वाले मरीजों को रेफर किया गया
शिविर में आए कुछ मरीजों ने छाती में दर्द की शिकायत की, जिनमें से आठ मरीजों को सीटी स्कैन के लिए सीएचसी में रेफर किया गया।
“मौसम परिवर्तन और अस्वच्छ खानपान के कारण वायरल और पेट की बीमारियों के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।”
– डॉ. सुनील त्यागी, मुख्य चिकित्साधिकारी, हापुड़
![]()
![]()
![]()
![]()