डाक कांवड़ियों का सैलाब हरिद्वार में उमड़ पड़ा है। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे कांवड़ियों से पूरी तरह से पैक हो गया है। गंगा घाटों पर भी शिव भक्त नजर आ रहे हैं। कांवड़ियों की भारी भीड़ की वजह से हाईवे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। शिव भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से दिल्ली हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है।
दिल्ली-हरिद्वार- ऋषिकेश हाईवे पर लंबा जाम लगा। कांवड़ियों के वाहन रुक-रुक कर आगे बढ़ रहे थे। डाक कांवड़ियों के उमड़ने से हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर कई घंटों तक जाम लगा रहा। यह कई घंटे तक डाक कांवड़ियों के वाहन एक किलोमीटर की दूरी भी तय करने पर आंधे घंटे से अधिक का समय लग गया, जबकि सामान्य दिनों में तीन मिनट का समय लगता है। बड़ी संख्या में डाक कांवड वाहन कुंभनगरी में दस्तक दे रहे हैं और हरकी पैड़ी से लेकर नीलकंठ दर्शन के लिए रवाना हो रहे है।
गंगाजल लेकर दौड़ते नजर आए कांवड़िये :
हरिद्वार में आयोजित हो रहा श्रद्धा और आस्था का कांवड़ मेला अंतिम चरण में है। डाक कांवड़ लेकर वापस लौट रहे कांवड़ियों का हरिद्वार में सैलाब उमड़ रहा है। इससे धर्मनगरी भगवा रंग में रंगी नजर आ रही है। डाक कांवड़ में गंगाजल लेकर शिवभक्त निर्धारित अवधि में अपने गंतव्यों को वापस लौट रहे हैं।
धर्मनगरी हरिद्वार बम बम भोले के नारों से गुंजायमान है। 38 घंटे, 21 घंटे, 10 घंटे घंटे आदिं निर्धारित समय तय कर डाक कांवड़िये भागते हुए अपने गंतव्यों तक पहुंचेंगे और शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
डाक कांवड़ियों की भारी भीड़ :
डाक कांवड़ियों के भारी तादाद में पहुंचने के साथ अब गंगाजल लेने बाइकर्स का सैलाब धर्मनगरी में उमड़ पड़ा। शुक्रवार को शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक होना है। शहर में डाक कांवड़ियों की धूम है। अंतिम दो दिनों में बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन पर भी सवार होकर कांवड़िये गंगाजल लेने पहुंचते हैं।
बुधवार को हाईवे से होते हुए दोपहिया वाहन सवार कांवड़ियों का सैलाब शहर में घुस आया। जगह-जगह गली मोहल्लों में बाइकों में जा रहे तेज रफ्तार कांवड़िये ही दिखे। बिना साइलेंसर के दौड़ रहे इन दोपहिया वाहन के शोर से आम लोग परेशान हो रहे हैं।