हापुड़ में सरकारी अस्पतालों में बुधवार को टाइफाइड के छह मरीज मिले, दो सप्ताह तक ऐसे मरीजों को बुखार परेशान कर रहा है। इसके साथ ही वायरल, डायरिया, पेट संक्रमण और त्वचा रोग भी बढ़ा है। ओपोडी में मरीजों की भीड़ बढ़ी है। डेंगू और मलेरिया के 22 नमूने जांच के लिए पैथोलॉजी लैब भेजे गए हैं।
फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि ओपीडी में ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिन्हें कई दिन से बुखार है। साथ ही ओपीडी में भी मरीजों की कतार लग रही है।जांच में ऐसे मरीजों में टाइफाइड मिल रहा है। दो सप्ताह तक टाइफाइड का बुखार मरीजों को परेशान कर रहा है। इसकी चपेट में आने वाले मरीजों को दवा खाने पर आराम लगता है और फिर बुखार हो जाता है। आवश्यक दवाओं का कोर्स पूरा करने से ही मरीज ठीक हो पा रहे हैं। बुधवार को टाइफाइड के छह मरीज मिले हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
डीएमओ डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिले में डेंगू के नौ और मलेरिया के कुल 12 मरीज हैं। 22 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। जिन स्थानों पर लार्वा मिल रहा है, उसे नष्ट कराया जा रहा है।
फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि इस मौसम में डायरिया, पेट का संक्रमण बढ़ रहा है। त्वचा रोग भी मरीजों को परेशान कर रहा है। इसके साथ ही खांसी, गले का संक्रमण और कान का संक्रमण भी मरीजों की परेशानी का सबब बना है।