जनपद हापुड़ में त्योहारों पर घर जाने के लिए ट्रेनों में भीड़ उमड़ी रही। शुक्रवार को सबसे अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्री खचाखच भरे हुए थे। ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी रहीं। जनरल बोगी में धक्कामुक्की हुई।
दीपोत्सव की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में दूसरे शहरों और राज्यों में रहने वाले लोग अपने घरों पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दी। शुक्रवार को सबसे अधिक भीड़ लंबी दूरी की ट्रेनों में देखने को मिली। ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी रहीं। जनरल कोच में बैठने तक की जगह नहीं मिली।
हापुड़ रेलवे स्टेशन से यात्रियों के ट्रेनों में चढ़ने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। इंटरसिटी, राज्यरानी एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस समेत सभी पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के बैठने के लिए एक भी सीट खाली नहीं थी। इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनों में भी भीड़ उमड़ी रही। भीड़ के चलते कई यात्री ट्रेनों में भी नहीं चढ़ सके। हालांकि, बसों की स्थिति सामान्य रही। बस अड्डे और स्टैंड पर यात्रियों की अधिक भीड़ नहीं दिखाई दी।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि त्योहार के चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अधिक हो जाती है। जिसके कारण ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। जल्द ही ट्रेनों की स्थिति सामान्य हो जाएगी।