जनपद हापुड़ के हाफिजपुर में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की श्री शिवमहापुराण कथा में रविवार को इस कदर भीड़ उमड़ी कि सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाएं चरमराती हुई दिखी। जहां श्रद्धालुओं के लिए जगह कम भी पड़ गई। कथा स्थल समय से पहले ही फुल हो गया। ऐसे में पंडाल में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों में जमकर नोकझोंक हुई। कथा समाप्त होने तक श्रद्धालु अंदर घुसने के लिए माथा पच्ची करते नजर आए।
पांच 5 अक्टूबर से प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा जी की कथा जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में चल रही है। जिसमें कथा को सुनने के लिए हजारों श्रद्धालु रोजाना आ रहे है। हाईवे 09 स्थित जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में श्री शिवमहापुराण के दूसरे दिन रविवार होने के कारण जबरदस्त भीड़ पहुंची। दोपहर एक बजे से पहले ही न सिर्फ पूरा पंडाल बल्कि आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से भर गया।
ऐसे में इसके बाद पहुंचने वाले श्रद्धालु अंदर पहुंचने के लिए काफी परेशान होते दिखाई दिए। भीड़ अधिक होने के कारण महिलाओं ने वीआईपी गेटों की ओर रुख कर दिया। इस कारण यहां काफी अफरातफरी का माहौल रहा और लोगों को खासा परेशान होना पड़ा। कुछ लोग वीआईपी गेट से होते हुए मंच के पीछे से तक पहुंच गए और यहां अंदर प्रदेश करने के लिए काफी धक्कामुक्की हुई। पुलिस और यहां तैनात निजी गार्ड उन्हें रोकते रहे। लोगों और पुलिस में जमकर नोकझोंक होती रही।