जनपद हहापुर के पिलखुवा में छिजारसी टोल प्लाजा पर सोमवार को फास्टैग रिचार्ज कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान चालकों द्वारा वाहनों को हाईवे पर खड़ा करने एवं टोल प्लाजा संचालन की कंपनी बदलने से हुई अव्यवस्था के कारण हाईवे-9 पर भीषण जाम लगा गया। वाहन चालकों, स्वामियों एवं मुसाफिरों को जाम में फंसे रहना पड़ा।
टोल प्लाजा का अब तक संचालन कर रही कंपनी ने एक अप्रैल से रेट बढ़ने की संभावना के कारण लोकल फास्टैग रिचार्ज धीमी गति से किए जा रहे थे। टोल रेट नहीं बढ़ाए गए। इस कारण सोमवार को टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में लोग लोकल फास्टैग रिचार्ज कराने पहुंचे। लोगों ने वाहनों को हाईवे पर प्लाजा के पास खड़ा दिया।
इसके अलावा एक अप्रैल से टोल प्लाजा का संचालन क्यूब हाईवे द्वारा शुरू किया गया है। नई कंपनी के कारण अव्यवस्था होने के कारण हाईवे पर करीब 40 मिनट के लिए वाहनों खड़े रहे। इस कारण वाहनों का आवागमन धीमा हो गया था। कुछ देर के लिए भीषण जाम लग गया था। जिस कारण वाहन चालक व मुसाफिर परेशान हुए। हाईवे पर वाहनों के पहिये रुक गए। जिसके चलते मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे लोग इसी प्रयास में थे कि किसी तरह जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि टोल प्लाजा के संचालन का नई कंपनी द्वारा चार्ज लेने एवं रिचार्ज कराने आने वाले लोगों के वाहन हाईवे पर खड़े होने के कारण जाम लग गया था। पुलिस ने टोल कर्मियों के सहयोग से वाहनों को हटवाकर प्लाजा को जाम मुक्त कराया।