हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एसपी कार्यालय स्थित प्रधान लिपिक शाखा में दो लिपिक आपस में भिड़ गए। लिपिक (दरोगा) ने प्रधान लिपिक के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। साथ ही दस्तावेजों को क्षतिग्रस्त कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी। प्रधान लिपिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उपनिरीक्षक प्रधान लिपिक अरविंद कुमार ने बताया कि चार जुलाई को वह प्रधान लिपिक शाखा में बैठकर सरकारी कार्य कर रहा था। इसी बीच उप निरीक्षक लिपिक विकास शर्मा ने उसे फोन कर गाली- गलौज कर दी। गुस्से में कार्यालय पहुंचे आरोपी ने, सभी लिपिकों एवं कर्मियों से बाहर चले जाने को कहा। इस पर केवल राकेश बाबू शाखा से बाहर चले गए। इसके बाद आरोपी ने गाली- गलौज कर उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं आरोपी ने उसकी मेज पर रखे राजकीय सरकारी डाक को भी अस्त व्यस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
आरोपी के इस कृत्य से उसके सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। इसके बाद भी आरोपी उसे लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जबकि आरोपी को निलंबित करने के बाद 28 जून को कार्यमुक्त भी कर दिया गया था। प्रधान लिपिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि प्रधान लिपिक की तहरीर पर उपनिरीक्षक लिपिक विकास शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।