हापुड़/सिंभावली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध हथियार सप्लाई करने जा रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो पिस्टल, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात गश्त के दौरान नए बाईपास पर बक्सर गोल चक्कर के निकट पुल के नीचे पुलिस को चार युवक खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देखकर चारों युवकों ने गांव बक्सर की तरफ भागने की कोशिश की। भागता देख पुलिस को युवकों को पर संदेह हो हुआ, संदेह होने पर पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी करते हुए चारों को पकड़ लिया।
युवकों की तलाशी लेने पर एक युवक के पास चाकू बरामद हुआ। इसके अलावा दो पिस्टल, मैग्जीन, एक तमंचा और दो कारतूस भी आरोपियों के पास से बरामद किए गए हैं। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम पंकज, संजय, आदित्य और गौरव निवासी गांव घाट पांचली, जानी जनपद मेरठ बताए हैं। बदमाशों ने बताया कि हथियारों को वह क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद हथियार कब्जे में ले लिए गए हैं, चारों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।