जनपद हापुड़ के धौलाना गांव पारपा में 14 दिन बाद फिर से मगरमच्छ दिखने पर ग्रामीणों में डर का माहौल है। यह मगरमच्छ तालाब से निकलकर बृहस्पतिवार को फिर गांव के बाहरी हिस्से में देखा गया है। इसकी वीडियो वायरल होने पर जिला वन अधिकारी मुकेश कांडपाल ने टीम भेजकर तालाब के किनारे मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल लगवाया है।
ग्राम प्रधान पति गजेंद्र सिंह ने बताया कि पारपा में आबादी के नजदीक तालाब नुमा खेत में मगरमच्छ के घुसने से हड़कंप मच गया। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। चारो तरफ अफरा- तफरी मच गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने साहस दिखते हुए मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं कर सके। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जिला वन अधिकारी मुकेश कांडपाल ने पांच सदस्यीय टीम मौके पर भेजी। साथ ही तालाब के किनारे बने मकानों में ग्रामीणों ने परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है। जिला वन अधिकारी मुकेश कांडपाल ने बताया कि तालाब के किनारे जाल लगाए गए हैं। जल्द ही मगरमच्छ को पकड़ लिया जाएगा।