जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दिल्ली से हरदोई जा रही निजी बस में कार सवार बदमाशों ने तोड़फोड़ की। इस दौरान बस चालक ने विरोध किया तो आरोपियों ने बस चालक की पिटाई कर दी और गोली चला दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मेरठ के गांव ललियाना निवासी सलीम ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिन्होंने बताया कि बुधवार की रात उनकी बस का चालक आरिफ, परिचालक शाह आलम, करणवीर सिंह के साथ बस में सवारी लेकर हरदोई के लिए जा रहा था। जैसे ही बस गढ़ के गांव अठसैनी के निकट पहुंची तो कार में सवार होकर आए चार लोगों ने ओवरटेक कर बस को रोक लिया।
कार से उतरते ही फुरकान, अदनान, शहजर और उनके साथी ने बस में तोड़फ़ोड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने चालक व अन्य लोगों की पिटाई कर दी। जिससे अफरा तफरी मच गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने तमंचे से गोली भी चला दी, जो चालक के कान के बराबर से निकल गई। गोली से चालक बाल-बाल बच गया। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।