हापुड़/रेवाड़ी। करीब छह साल पहले दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर चालक और उसके साथी को बंधक बनाकर साढ़े 4 करोड़ रुपये की लूट में शामिल पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
जांचकर्ता ने बताया कि गुजरात के जिला मेहसाना के ऊंजा निवासी करण पटेल ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह 20 सितंबर 2018 की रात को अपने साथी गजेंद्र राठौर के साथ कम्पनी की गाड़ी से दिल्ली से अहमदाबाद जा रहा था। धारूहेड़ा के पास कुछ लोगों ने उन्हें बंधक बनाकर उनकी गाड़ी व कंपनी के साढ़े 4 करोड़ रुपये लूट लिए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में मामला दर्ज करके मामले में 10 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके उनसे लुटी हुई रकम से करीब 2 करोड़ 52 लाख रूपये बरामद कर लिए थे। इस मामले में अपराध शाखा-1 रेवाड़ी पुलिस ने वीरवार को मामले में एक और आरोपी पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद जावेद निवासी गांव गढ़ी जिला हापुड यूपी हाल आबाद नजदीक सेवक पार्क उत्तम नगर दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।