हापुड़ जिले में शिक्षा और प्रशासनिक ढांचे की हकीकत मंगलवार को डीएम अभिषेक पांडेय के निरीक्षण में सामने आ गई। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और सीओ कार्यालय की हालत जर्जर पाई गई।
डीएम ने तत्काल जर्जर कमरों को ध्वस्त करने और छतों की सफाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कस्तूरबा विद्यालय की स्थिति देख डीएम नाराज़
सुबह एसडीएम सदर ईला प्रकाश के साथ डीएम ने नगर पालिका परिसर के पीछे स्थित कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां के कई कमरे सीलन और टूट-फूट से भरे हुए मिले।
डीएम ने हॉस्टल का भी निरीक्षण किया और दीवारों पर फैली सीलन को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए जर्जर कमरों को तत्काल ध्वस्त किया जाए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों से सवाल भी पूछे, जिनका अधिकतर ने सही जवाब दिया। कुछ बच्चों के उत्तर न दे पाने पर डीएम मुस्कराए और शिक्षकों को और बेहतर पढ़ाई कराने की सलाह दी।
सीओ कार्यालय और महिला थाने के पास कमरे भी खतरनाक
निरीक्षण के दौरान डीएम काफिला सीओ कार्यालय और डायट के पास स्थित महिला थाने के समीप एक बेहद जर्जर कमरे तक भी पहुंचा। उन्होंने तत्काल ध्वस्तीकरण के आदेश देते हुए वहां से मलबा हटवाने को भी कहा।
सीओ कार्यालय और एलआईयू कार्यालय की बिल्डिंग की हालत भी चिंताजनक पाई गई। डीएम ने इन भवनों के स्थायीत्व और मरम्मत को लेकर संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी है।