जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शहर वासियों को निराश्रित पशुओं से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने बजरंगपुरी मोहल्ला में एक एकड़ भूमि में 1.67 1.37 करोड़ की रुपये की लागत से गोशाला बनाएगी।
शासन के निर्देश पर नगर पालिका को शहर में गोशाला का निर्माण कराना है। इसके लिए पालिका के अधिकारी लंबे समय से जगह तलाश रहे थे। लेकिन कई जगह पर सहमति नहीं बन पा रही थी। लेकिन अब गोशाला बनाए जाने के लिए पालिका ने जमीन का चयन कर लिया है। मोहल्ला बजरंगपुरी में छठ पूजन कुंड के पास पड़ी पालिका की भूमि में गोशाला बनाई जाएगी।
पालिका अधिकारियों ने इसकी डीपीआर तैयार कर ली है। जिसे आगामी पांच जनवरी को होने वाली पालिका की बोर्ड बैठक में पास करा कर शासन को भेज दिया जाएगा।