कोतवाली हापुड़ में एक व्यक्ति ने चार लोगों पर जबरन मोटरसाईकिल छीन कर ले जाने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
थाना हापुड़ नगर में न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराए गए मुकदमे में पीड़ित सुमित पुत्र मुकेश निवासी मौहल्ला कविनगर हापुड़, थाना हापुड़ देहात ने बताया है कि उसके मौहल्ले के अंकुर, गोलू, राहुल और हरीश पुत्रगण विनोद दबंग व बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं। इन लोगों का मौहल्ले में आतंक है। 2 दिसंबर 2023 को करीब 11 बजे सुबह के समय उसका भाई अंकित, जतिन व शिब्बू के साथ नगर के मौहल्ला जैनलोक बुलन्दशहर रोड, हापुड़ पर पीवीसी पैनल का काम कर रहे थे। वहां पहुंचकर आरोपियों ने उसके भाई अंकित के साथ गाली-गलौच की और जबरन बाईक को छीन कर ले गये। जाते समय धमकी दे गये कि थाने गये तो जान से मार देंगे।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतू थाना हापुड कोतवाली पर 2 दिसंबर 2023 दोपहर करीब 2 बजे गये तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने तहरीर लेकर रख ली, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की। प्रार्थी ने इस बाबत प्रार्थना पत्र रजिस्टर्ड डाक से डीजीपी लखनऊ व आईजी मेरठ के अलावा पुलिस अधीक्षक हापुड़ को भी भेजा परन्तु आज तक भी कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गयी है।
कोर्ट ने मामले में पुलिस को पीड़ित का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए जाने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।