हापुड़ में सात लाख रुपए के चेक बाउंस के एक मामले में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवतियान निवासी राज आलम पुत्र शब्बीर के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत ने कुर्की के आदेश दिए हैं। फिलहाल आरोपी फरार है।
लखनऊ निवासी प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी राज आलम ने चार साल पहले सात लाख रुपए कर्ज लिए थे। कई बार वापस मांगने पर भी आरोपी ने कर्ज वापस नहीं किया। बाद में उसने सात लाख रुपए का चेक दिया जो बैंक खाते में जमा करने के बाद बाउंस हो गया। मामला अदालत में पहुंचा। कई बार अदालत ने राज आलम को पेश होने का समन भेजा, लेकिन राज आलम पेश नहीं हुआ। आखिरकार आरोप साबित होने के बाद लखनऊ के अतिरिक्त न्यायालय ने सात लाख रुपए के चेक बाउंस के मामले में कुर्की के आदेश दिए हैं।