जनपद में बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अपने साथी के साथ पुलिस द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार व पिटाई के विरोध में सोमवार को भी हड़ताल पर रहे। हालांकि एक वरिष्ठ अधिवक्ता हाजी युसूफ कुरैशी का आकस्मिक का निधन होने पर वकीलों ने शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। सभी अधिवक्ता कुर्सी डालकर कचहरी गेट के बाहर बैठ गए। हड़ताल के कारण न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि 18 मार्च को हरियाणा पुलिस किसी मामले में अधिवक्ता मोनिका सिद्धू के घर पर पहुंची। जहां उन्होंने अधिवक्ता मोनिका सिद्धू के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की।
इस घटना को अंजाम देने के बाद हरियाणा पुलिस ने उल्टे अधिवक्ता मोनिका व उनके परिजनों पर थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसका अधिवक्ताओं द्वारा बराबर विरोध किया जा रहा है। अधिवक्ता विरोध स्वरुप सोमवार को भी हड़ताल पर रहे। जिस वजह न्यायिक कार्य नहीं किया।
अधिवक्ताओं के पिछले चार दिन से हड़ताल पर होने से न्यायिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। लेकिन इस सबके बाद भी पुलिस-प्रशासन इतने बड़े मामले को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का यह आंदोलन पूर्ण रुप से न्याय मिलने तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर अंकुर शर्मा, संजय कंसल, अनिल आजाद, हर्षित जिंदल, किरन देवी उपस्थित थे।