जनपद हापुड़ में अंतरजातीय व अंतरधार्मिक विवाह करने वाले दंपतियों को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।
इसके लिए शासन से जिले में 120 दंपतियों को चिन्हित करने का लक्ष्य दिया है। योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी कार्य दिवस के दौरान विकास भवन में आवेदन कर सकते हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि शासन से लक्ष्य प्राप्त हो गया है। अंतर जातीय विवाह करने के वाले जोड़ों में से एक पक्ष अनुसूचित जाति का होना अनिवार्य है।
अंतरजातीय व अंतरधार्मिक विवाह करने वाले दंपतियों का अंतर धार्मिक विवाह में धर्म परिवर्तन नहीं कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र दंपती को प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।