हापुड़ में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। मतदान समाप्ति के बाद प्रशासन ने इस और तैयारी की है। मतगणना से पहले कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसमें शिक्षकों की ड्यूटी बहुत कम लगती है। साथ ही इनका प्रशिक्षण कार्यक्रम भी मई के पहले सप्ताह में जारी होगा। जिले में भी चार जून को मतगणना होगी।
हापुड़ जिले में तीन लोकसभा सीटें लगती हैं, इस बार चुनाव किसी भी प्रत्याशी के लिए आसान नहीं रहा। गाजियाबाद-धौलाना, मेरठ-हापुड़ और अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है। अधिकारी अब मतगणना की तैयारियों में जुटें हैं। मतगणना से पहले कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मतगणना को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आयोग के निर्देश पर तैयारी सोमवार (आज) से शुरू होंगी।
इस बार चुनाव में जनपद में कम मतदान हुआ है। 60 प्रतिशत भी मतदान जिले में नहीं हो सका है। इधर, मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को नवीन मंडी में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जहां सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। साथ ही राजनीतिक दलों का कोई न कोई कार्यकर्ता भी यहां मौजूद रहता है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हर बार की तरह इस बार भी नवीन मंडी समिति परिसर में ही होगी।
एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मतगणना के लिए तैयारी शुरू होंगी। कितनी टेबल लगेंगी और कितने राउंड में मतगणना पूरी होगी।