हापुड़ के शहर में गम रहे बंदरों और कुत्तों को पकड़वाने की मांग पूरी न होने तक सभासदों ने भूख हड़ताल की घोषणा की है। नगर पालिका में 16 नवंबर से यह भूख हड़ताल शुरू होगी। इसको लेकर पालिका के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
सभासद विकास दयाल ने बताया कि बंदरों और कुत्तों का आतंक शहर में बढ़ता जा रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में बंदर और कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इससे लोगों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक नुकसान भी पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के अधिकारियों को 30 सितंबर को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें शहर की में घूम रहे आवारा कुत्तों और बंदरों को पकड़ने के लिए 45 दिन का समय देकर समस्या के समाधान की मांग की गई थी, लेकिन आज तक भी अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है।
मामले में अब सभासद विकास दयाल ने साथियों के साथ मिलकर अधिशासी अधिकारी कार्यालय के बाहर 16 नवंबर को सुबह दस बजे से भूख हड़ताल की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जब तक बंदरों और कुत्तों को पकड़वाने के लिए ठोस इंतजाम नहीं किए जाते हैं, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। मामले में ईओ मनोज कुमार का कहना है कि कई बार टेंडर निकाल चुके हैं, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। सभासद के साथ बैठकर वार्ता करेंगे। कोशिश है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके।