हापुड़ – बुधवार को जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा के समक्ष हापुड़ के सभासद समूह ने नगरपालिका परिषद हापुड़ के वार्डों में हो रहे विकास कार्य में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए मुलाकात की। और 15 वे वित्त आयोग व अन्य मदो से वार्ड में विकास कार्य को लेकर नई निविदाओं के जल्द निकाले जाने के लिए आग्रह किया।
सभासद विकास दयाल ने बताया हापुड़ नगर पालिका परिषद के 15वें वित्त आयोग अन्य मदों से जनता के लिए निर्माण कार्य करने के बाबत पिछले 5 महीने से कोई निविदा नहीं लगाई गई है। जिस कारण नगरपालिका परिषद के समस्त वार्डों में निर्माण कार्य थम से गए हैं जो बेहद चिंतामणि विषय है। इस प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारी भी कुछ बताने को राजी नहीं है। जनता में विकास कार्य की गति धीमी होने से नाराजगी है।
इसलिए हम सभी सभासद गण पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रकरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए 15वें वित्त आयोग में अन्य मदों से जल्द निवेदन लगाकर काम सुचारु करने का आग्रह करने आए हैं। उक्त प्रकरण की गंभीरता को जिलाधिकारी अवश्य संज्ञान लेकर जनता के रुके कार्यों को सुचारु करने के लिए सजल रूप से आदेश पारित करने की कृपा करेंगी। ऐसा हम सभी सभासदों का मानना है।
निवेदन सुनकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि युक्त प्रकरण को लेकर इस हफ्ते निश्चित रूप से समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सभासद विकास दयाल, सभासद मुकेश कोरी, सभासद नितिन पाराशर, सभासद सुनीता संजीव वर्मा, सभासद भारतीय नरेंद्र कुमार, सभासद पवन कुमार भास्कर, सभासद नवीन नदीम जड़ोदिया, सभासद उर्मिला अशोक कुमार, सभासद धर्मेंद्र कुमार, सभासद सीमा राकेश कुमार, सभासद विजय कुमार, सभासद संध्या सुशील शास्त्री, सभासद मनीषा अजय कस्तूरी, सभासद रोहतास कुमार यादव, सभासद मुशीर अहमद, सभासद प्रतिनिधि संजय कुमार, सभासद प्रतिनिधि केपी सिंह जी, सभासद प्रतिनिधि संजय उर्फ टिल्लू भैया आदि लोग मौजूद रहे।