हापुड़ में ऊर्जा निगम राजस्व वसूली में पिछड़ रहा है। ऊर्जा निगम की ओर से तीनों डिवीजन में करीब 700 उपभोक्ताओं को ढाई करोड़ की आरसी जारी की गई हैं। साथ ही 210 करोड़ की बकायेदारी वसूलने के लिए अवर अभियंताओं को कॉल कराने का लक्ष्य दिया है। बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को फोन कराए जा रहे हैं। एक लाख से ज्यादा बिजली चोरी का जुर्माना जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
जिले के तीनों डिवीजन में 2.90 लाख उपभोक्ता है। तहसील स्तर पर 24 घंटे और देहात में 18 घंटे तक सप्लाई देने के आदेश हैं। इतनी सप्लाई दी भी जा रही है, लेकिन राजस्व वसूली में निगम पिछड़ रहा है। उपभोक्ता समय से बिल जमा नहीं कर रहे हैं। 700 से ज्यादा उपभोक्ताओं की अफसरों की आरसी जारी करनी पड़ी हैं।
इनमें 50 हजार से अधिक बकायेदारी वाले उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है। इतना ही नहीं घरेलू और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर भी करीब 210 करोड़ की बकायेदारी है, अवर अभियंताओं को कॉल कराने का लक्ष्य दिया है। जिसे वसूलने में अफसरों के पसीने छूट रहे हैं।
बिजलीघरों में क्षेत्रवार अवर अभियंताओं को उपभोक्ताओं की सूची दी गई है। अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा का कहना है कि बिजली उपभोक्ता समय से अपने बिलों का भुगतान कर दें, ताकि उन्हें निर्बाध सप्लाई मिल सके। बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को फोन कराए जा रहे हैं।