जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर में विभिन्न स्थानों पर जल निगम द्वारा डाली जा रही पेयजल लाइन कोहरे और अंधेरी रात में लोगों के लिए बड़े हादसे का कारण बन सकती है, कर्मचारियों द्वारा खोदी गई सड़कों को मात्र खानापूर्ति कर ठीक किया जा रहा है। इसके अलावा पाइप सड़क किनारे छोड़ दिए गए हैं। जिससे लोगों में रोष है।
नगर के लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति देने के लिए नई पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। नगर के तहसील मार्ग, नक्का कुआं मार्ग पर पाइप लाइन डाली जा रही है। ऐसे में तोड़ी गई सड़कों को अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है। जल निगम के कर्मचारियों ने खोदाई के बाद पाइप डालकर गड्ढे केवल मिट्टी भरकर बंद कर दिए हैं, गड्ढे में गिरने से वाहन चालक घायल हो रहे हैं। इसके अलावा सड़क किनारे पर ही पाइप छोड़ दिए हैं। सड़कों के किनारे छोड़े गए पाइपों से भी वाहन टकराने से हादसों का खतरा बना हुआ है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों में रोष है।
सर्दी के मौसम में कोहरा छाने के बाद दृश्यता कम होने से यह पाइप और गड्ढे जानलेवा भी हो सकते हैं। राजकुमार गर्ग का कहना है कि पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क को ठीक करने की बजाए मात्र मिट्टी डालकर खाना पूर्ति की जा रही है, जिससे हादसों की संभावना बढ़ रही है। सड़कों की जल्द मरम्मत कराते हुए पाइप भी हटवाए जाने चाहिए। एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि जल निगम के अधिकारियों को पत्राचार कर समस्या क समाधान कराया जाएगा।