हापुड़। जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी और शिवपुरी इलाके में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की रही है और फिलहाल ये अपने-अपने घरों में आइसोलेट हैं। दोनों मामलों की पुष्टि मेरठ मेडिकल से एलाइजा टेस्ट द्वारा हुई है।
कोरोना जांच के बाद मचा हलचल
शहर में केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। सोमवार को जिला मुख्यालय (कलक्ट्रेट) में कार्यरत छह कर्मचारियों के नमूने भी एहतियातन लिए गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है।
पहली और दूसरी लहर का अनुभव
बता दें कि हापुड़ जिले में 2 अप्रैल 2020 को पहला कोरोना मामला दर्ज हुआ था। पहली लहर में जहां लोगों में डर का माहौल था, वहीं दूसरी लहर के दौरान डेल्टा वेरिएंट ने कहर बरपाया। विभागीय आंकड़ों के अनुसार दूसरी लहर में 223 लोगों की जान गई थी।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी के अनुसार, दोनों मरीजों की हालत में सुधार है और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी है। साथ ही जिले के सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और जिला अस्पतालों में फिर से जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। ऑक्सीजन प्लांटों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएमओ की अपील
“कोरोना के दो मरीज मिले हैं, दोनों घरों पर ही आइसोलेट हैं। घबराने की जरूरत नहीं है, मास्क पहनें, दो गज की दूरी बनाए रखें और नियमित रूप से हाथ धोएं। किसी भी तरह की समस्या होने पर नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच कराएं।”
— डॉ. सुनील त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO)
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()