जनपद हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज एंटीजन जांच में कोरोना संक्रमित मिला है। आरटीपीसीआर जांच के लिए मरीज का सैंपल भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी।
शासन से रोजाना 1800 लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराने के आदेश हैं, करोड़ों की लागत से जिला अस्पताल में इसके लिए लैब भी तैयार की गई है। लेकिन इन दिनों रोजाना 150 से 200 मरीजों की ही जांच हो पा रही है। सीएमओ ने इस पर नाराजगी जताई है। सीएमओ ने निर्देश दिये है की मंगलवार से हर हाल में कम से कम 500 लोगों की जांच शुरू होनी चाहिए।
एक सप्ताह के अंदर-अंदर जिले में दूसरा मरीज कोरोना संक्रमित आया है। निजी अस्पताल में भर्ती मरीज की एंटीजन किट से जांच की गई, जिसमें वह मरीज संक्रमित आया। इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दी गई, आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज का सैंपल लिया।
आरटीपीसीआर जांच के लिए उसका सैंपल भेज दिया है। उधर, सीएमओ कार्यालय में सोमवार को बैठक चल रही थी, इसमें शामिल 50 से अधिक चिकित्सक व कर्मचारियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई, इनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- का कहना है की आरटीपीसीआर सैंपल जांच को भेजा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई है, उसका सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा है। मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी सैंपलिंग कराई जा रही है।