हापुड़ के सिंभावली गांव में रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम से लौटे समय छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
जनपद मेरठ के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की शाम को वह सिंभावली के एक गांव में रहने वाले रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के साथ आए थे। देर शाम को वह कार से सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। तभी अचानक गांव के चार युवकों ने उनकी कार रास्ते में रोक ली।
जिन्होंने अभद्रता और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने कार में सवार उनके परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। थानाध्यश्न धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामला छेड़छाड़ का नहीं है, दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। मामले की जांच की जा रही है।