सिंभावली में गांव बड्ढा में कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद के बाद दूसरे पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाया है, वहीं भाकियू महाशक्ति ने भी कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
गांव निवासी मुनेश ने तहरीर देते हुए बताया कि 13 जून को गांव के ही सहाब सिंह और उसके परिजनों ने घर में घुसकर रंजिशन अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की थी। जिसके विरोध पर आरोपियों ने हमला कर कई परिजनों को घायल कर दिया। इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके खिलाफ झूठी तहरीर दी। सिंभावली पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर बिना कोई जांच किए रिपोर्ट दर्ज कर ली।
एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाते हुए एक पक्ष ने सीओ को शिकायती पत्र दिया था, जिसकी जानकारी होने पर भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने भी सीओ से मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
सीओ ने बताया कि जांच के बाद तहरीर के आधार पर सहाब सिंह, बबली, संजय, राजेंद्र, हरिश, प्रेम, मनीष, बोबी, अंकुर, मोनू, प्रयांशु, मोनू, अभिषेक, गोविंदा के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।