हापुड़ में ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों के लिए होने वाली खरीदारी पर ठेकेदार अब टैक्स चोरी नहीं कर सकेंगे। इसके लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होल्डिंग बैंक खाता खोला जाएगा और भुगतान से दो प्रतिशत टीडीएस काटकर पहले ही जमा कर लिया जाएगा।
जिले की 273 ग्राम पंचायतों में से 218 ने ही जीएसटी पंजीकरण कराया, लेकिन इनमें से भी अधिकांश समय पर जीएसटी जमा नहीं करती है। जिला पंचायत राज अधिकारी शिव बिहारी शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्यों में टैक्स जमा न करने की शिकायतें मिल रही है। जिसपर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत का होल्डिंग अकाउंट खोला जाएगा। जिसमे भुगतान से दो प्रतिशत टीडीएस काटकर जमा कर लिया जाएगा और ठेकेदार जीएसटी चोरी नहीं कर सकेंगे।