जनपद हापुड़ में बुलंदशहर रोड पर फ्लाईओवर के पास 33 केवी क्षमता की हाईटेंशन लाइन के खंभों को ठेकेदार और ऊर्जा निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सांठगांठ करके शिफ्ट कराना शुरू कर दिया।
बुलंदशहर रोड स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास हाईवे-9 का चौड़ीकरण हो रहा है। एनएचएआई ने जहां तक भूमि अधिग्रहण की, वहां तक निशानदेही कर दी है।
हाईवे चौड़ीकरण को लेकर विद्युत लाइन भी शिफ्ट कराई गई थी, जिसके खंभे हाईवे की बाउंड्री से लगभग सटाकर ही लगाए गए थे।
इन दिनों हाईवे की कनेक्टिविटी अच्छी होने के कारण यहां भूमाफिया भी सक्रिय हो गए हैं और अवैध कॉलोनियां काटने की तैयारी की जा रही है।
ऐसी ही एक कॉलोनी के लिए एनएचएआई की सर्विस रोड से ही रास्ता बनाने की तैयारी शुरू की गई। वहीं बिना एस्टीमेट के ही अवैध तरीके से हाईटेंशन लाइन के खंभों को शिफ्ट कराना शुरू कर दिया।
इस मामले की शिकायत ऊर्जा निगम से जुड़े एक व्यक्ति ने अधिकारी से की और वीडियो भी बनाने की बात कही। अधिकारी ने उक्त व्यक्ति से काम में कोई व्यवधान न डालने की बात कही और कार्यालय में आकर मिलने के लिए कहा, लेकिन मामला तूल पकड़ गया।
आनन फानन में अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह, एसडीओ समेत निगम की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले ही ठेकेदार और उसके मजदूर गड्ढे में मिट्टी डालकर भाग गए।
इस प्रकरण में अधिकारियों ने थाने में तहरीर दी है। उबारपुर बिजलीघर की हाईटेंशन लाइन को बिना एस्टीमेट ही शिफ्ट कर, निगम को लाखों को चूना लगाया गया था। लेकिन इस प्रकरण में निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने ही जेई को सिर्फ डिवीजन से मीटर विंग में स्थानांतरण कर दिया था।
अधिशासी अभियंता-भूपेंद्र सिंह ने बताया हैं कि 66 लाइन शिफ्टिंग की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। शिफ्टिंग के प्रयास का वीडियो मिल गया है। इस मामले में थाने में तहरीर दी है। जिस ठेकेदार ने गलत कार्य किया है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही कराई जाएगी।