जनपद हापुड़ में नगर पालिका क्षेत्र के पंजाबी कालोनी पार्क के सुंदरीकरण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने की शिकायत के मामले में डीएम ने एडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। घटिया सामग्री इस्तेमाल करने वाले ठेकेदार की मुश्किलें अब बढ़ती दिख रही है।
पंजाबी कालोनी निवासी संजय सेठी ने बताया कि वर्ष 2021 में कॉलोनी स्थित पार्क के सुंदरीकरण का नगर पालिका द्वारा 19 लाख रुपये में ठेका दिया गया था। जिसके बाद ठेकेदार ने अधिकारियों से साठगांठ कर कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग कर बाजार से अधिक खरीद के मूल्य बिल अधिकारियों के समक्ष पेश किए। कुछ दिन बाद ही रैंप धंसने लगा और दीवारों की पेंटिंग भी बदहाली को दर्शाने लगी।
इस मामले में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए एक माह पूर्व एसडीएम सदर सुनीता सिंह ने पार्क का निरीक्षण भी किया। जिसमें पार्क के सुंदरीकरण में खामियां पाई गई, लेकिन जांच निष्कर्ष पर नहीं पहुंची।
पंजाबी कालोनी पार्क के सुंदरीकरण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर संजय सेठी की शिकायत पर डीएम प्रेरणा शर्मा ने एडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। जांच में बचने के लिए ठेकेदार ने पार्क में मरम्मत कार्य कराने की शुरूआत कर दी है।