जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने बिजली के जर्जर तार और खंभा बदल रहे ठेकेदार पर नगर पालिका की 29 लाख रुपये से अधिक की 300 स्ट्रीट लाइटें चोरी करने का आरोप लगाया है। अँधेरा रहने से शहर वासियों को काफी परेशानी होती है।
शहर दिनों-दिन प्रगति कर रहा है, लेकिन कई जगह स्ट्रीट लाइट की कमी दूर नहीं हो पाई है। पालिकाध्यक्ष ने इस बाबत एक्सईएन मनीष कुमार यादव से फोन पर वार्ता कर शिकायत दर्ज कराई है। संबंधित ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा है। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना है। भारत सरकार की रिवैंप योजना और बिजनेस प्लान के अंतर्गत शहर में जर्जर तार और खंभे बदलने के साथ ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि और नये ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम चल रहा है। शहर स्थित अधिकांश खंभों पर पालिका की स्ट्रीट लाइटें लगी हैं। एक लाइट की कीमत 9,700 रुपये है।
आरोप है कि तार एवं खंभे बदलने वाले कर्मी अधिकांश लाइटों को उतार कर अपने साथ ले गए हैं, अर्थात उनके द्वारा उतारी गई लाइट को दोबारा खंभे पर नहीं लगाया गया है। इससे नगर पालिका को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
नगर पालिका के अनुसार शहर की शैलेर्ष फार्म, सर्वोदय नगर, मोदी नगर रोड, अर्जुन नगर, साकेत, सद्दीकपुरा समेत अन्य मोहल्लों से स्ट्रीट लाइटें चोरी हो चुकीं है। जिसके कारण रात के समय मोहल्लों में अंधेरा छा जाता है। लाइटे चोरी होने से राहगीर एवं मोहल्लेवासियों को दिक्कत होती है। मोहल्लेवासी नगर पालिका के अधिकारियों एवं सभासदों से जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइटें लगवाने की मांग कर रहे है।
पालिकाध्यक्ष विभु बंसल– का कहना है की बिजली के तार और खंभे बदलने का काम कर रहे कर्मी स्ट्रीट लाइट को उतार दोबारा नहीं लगाते, बल्कि ले जाते है, अब तक उनके द्वारा 300 से अधिक लाइट चोरी की जा चुकी है। एक लाइट की कीमत 9700 रूपये है। इस बाबत एक्सईएन से फोन पर बात कर शिकायत की गई है।
ऊर्जा निगम अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव- ने बताया की पालिकाध्यक्ष ने बिजली के तार एवं खंभे बदल रहे कर्मियों द्वारा स्ट्रीट लाइट चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई है। आरोप गंभीर है, मामले की जांच कराई जाएगी, जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ संबंधित ठेकेदार की फर्म को भी ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।