जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। कामकाज बंद रख एक्सईएन कार्यालय के बाहर धरना दिया। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक सभी संविदाकर्मी काम नहीं करेंगे।
एक्सईएन आनंद गौतम को ज्ञापन देते हुए संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी ने कहा कि संविदाकर्मियों के स्थानांतरण के नाम पर उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। उप्र पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के आदेश के अनुसार अधीक्षण अभियंता के अनुमोदन के बिना स्थानांतरण करना संभव नहीं है जबकि उपखंड अधिकारी गढ़ ने गलत नीति के अनुसार संविदा लाइन मैन जगदीश सिंह का बहादुरगढ़ उपकेंद्र से गढ़ प्रथम पर भेज दिया है। जो मानसिक तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती है।
इसके अलावा अवर अभियंता संविदाकर्मियों और टीजीटू के पद पर काम कर रहे कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। जिसे लेकर कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक सभी संविदाकर्मी बिल वसूली, कनेक्शन विच्छेदन का काम नहीं करेंगे। इस मौके पर कपिल शर्मा, शिवकुमार गिरि, जसवंत सिंह, मोहन शर्मा, कलवा, सतेंद्र, योगेंद्र, प्रेमपाल गिरि, जोनी, नेपाल आदि थे।